0

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: विदिशा पुलिस ने दो आरोपी पकड़े, चोरी की स्कॉर्पियो और फर्जी दस्तावेज भी बरामद – Vidisha News

विदिशा पुलिस ने एक महीने पुरानी स्कॉर्पियो चोरी का मामला सुलझा लिया है। राजस्थान के जालौर से दो आरोपी रुपाराम उर्फ पप्पू बिशनोई और रमेश कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।

.

एसपी रोहित कसवानी के निर्देश पर गठित 6 पुलिस टीमों ने 10 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच की। 250 से अधिक दुकानों और ढाबों में पूछताछ की। 100 टोल नाकों के 630 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

भोपाल, सीहोर, उज्जैन होते हुए राजस्थान पहुंची पुलिस पुलिस टीमें रायसेन, भोपाल, सीहोर, उज्जैन होते हुए राजस्थान पहुंची। एक टीम होशंगाबाद, बैतूल से होकर महाराष्ट्र के सोलापुर तक गई। आरोपियों को चोरी की दोनों स्कॉर्पियो (नंबर M40-ZB-1842 और MP40-CA-9335) बेचने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया।

ECM डिवाइस बदलकर अपनी चाबी से गाड़ी स्टार्ट करते थे आरोपियों ने सीहोर से एक अन्य स्कॉर्पियो चोरी की बात भी स्वीकार की है। गिरोह का तरीका था कि वे एकांत में खड़ी स्कॉर्पियो S11 को चिह्नित करते। फिर कांच तोड़कर ECM डिवाइस बदल देते और अपनी चाबी से गाड़ी स्टार्ट कर लेते।

मादक पदार्थों की तस्करी में करते थे गाड़ियों का इस्तेमाल पूछताछ में सामने आया कि राजस्थान के सांचौर निवासी अशोक विश्नोई और लाडूराम विश्नोई इस अंतर्राज्यीय गिरोह को चलाते हैं। गिरोह चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली में मादक पदार्थों की तस्करी में करता है। पांच अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Fvehicle-theft-gang-busted-134534149.html
#वहन #चर #गरह #क #भडफड #वदश #पलस #न #द #आरप #पकड #चर #क #सकरपय #और #फरज #दसतवज #भ #बरमद #Vidisha #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/vidisha/news/vehicle-theft-gang-busted-134534149.html