0

विंध्य में तापमान लुढ़ककर 5.7 डिग्री पहुंचा: सीजन की सबसे सर्द रात रही, अभी सर्दी और बढ़ने की उम्मीद – Satna News

सतना में तापमान लुढ़ककर 5.7 डिग्री पहुंचा।

सतना के विंध्य में शुक्रवार रात को तापमान लुढ़ककर 5.7 डिग्री पहुंच गया। इसके चलते यह अब तक की सबसे सर्द रात रही। गुरुवार रात को तापमान 6.3 डिग्री रहा था। तब से अब तक तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री नीचे गिर चुका है।

.

मौसम जानकार अभी तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद जता रहे हैं। हालांकि, दिन के समय हल्की धूप खिल रही है।

स्कूलों का समय बदला गया बढ़ती सर्दी के चलते सतना जिले के डीएम अनुराग वर्मा ने नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से लगने का निर्देश दिया है। प्रशासन की तरफ से सार्वजनिक अलाव का इंतजाम भी किया गया है। रेलवे स्टेशन – बस स्टैंड समेत कई खुले स्थानों पर रहने वालों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। देखें शहर की तस्वीरें…

……………………………….

#वधय #म #तपमन #लढककर #डगर #पहच #सजन #क #सबस #सरद #रत #रह #अभ #सरद #और #बढन #क #उममद #Satna #News
#वधय #म #तपमन #लढककर #डगर #पहच #सजन #क #सबस #सरद #रत #रह #अभ #सरद #और #बढन #क #उममद #Satna #News

Source link