0

विक्की कौशल की फिल्म का नहीं होगा पुष्पा-2 से क्लैश: छावा के मेकर्स ने बदली रिलीज डेट, अब इस दिन आएगी फिल्म

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल की फिल्म छावा और अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 का अब क्लैश नहीं होगा। छावा के मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। बड़ी बात यह है कि मेकर्स ने यह फैसला तब लिया है, जब हफ्ते भर बाद ही फिल्म रिलीज होने वाली थी। वहीं, बॉक्‍स ऑफिस पर इसकी टक्‍कर अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ से होती।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया कि विक्की की फिल्म अब 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। ये रिलीज डेट इसलिए खास है, क्योंकि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। छावा एक बायोपिक है और इसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड है। ऐसे में नई रिलीज डेट छावा के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।

विक्की कौशल की फिल्म छावा पहले पुष्पा-2 के साथ क्लैश होने वाली थी। दोनों की रिलीज डेट 6 दिसंबर को अनाउंस की गई थी। हालांकि, बाद में पुष्पा-2 के मेकर्स ने इसे एक दिन पहले यानी 5 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया।

लक्ष्‍मण उतेकर के डायरेक्‍शन में बनी छावा में विक्की कौशल मराठा योद्धा-राजा छत्रपति संभाजी की भूमिका निभाएंगे। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्‍म है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है। जबकि छावा और पुष्पा 2 द रूल, दोनों में ही फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। छावा में जहां रश्मिका छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोसले का किरदार निभाएंगी तो पुष्पा 2 में पुष्प राज की श्रीवल्ली की भूमिका को दोहराती नजर आएंगी।

2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘पुष्पा: द राइज’2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। सभी वर्जन मिलाकर इस फिल्म ने लाइफ टाइम इंडिया में 313 और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#वकक #कशल #क #फलम #क #नह #हग #पषप2 #स #कलश #छव #क #मकरस #न #बदल #रलज #डट #अब #इस #दन #आएग #फलम
2024-11-28 08:50:31
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvicky-kaushal-starrer-chhava-release-date-postponed-clash-with-allu-arjun-pushpa-2-the-rule-134032637.html