16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विक्रांत मैसी ने अचानक देर रात एक्टिंग छोड़ने का निर्णय लिया है। एक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। जैसे ही यह खबर सामने आई विक्रांत के फैंस हैरान और मायूस हो गए हैं।
विक्रांत ने किया एक्टिंग छोड़ने का ऐलान विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘हेलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं। मैं आपके लगातार समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे यह एहसास हुआ है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में भी। तो, 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे, जब तक समय सही न समझे। मेरी पिछली दो फिल्में और इन सालों की तमाम यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। फिर से, इन सभी चीजों के लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।’
विक्रांत मैसी का सोशल मीडिया पोस्ट।
विक्रांत ने 2007 में की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत विक्रांत मैसी ने साल 2007 में छोटे पर्दे के शो धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बालिका बधू में श्याम सिंह के किरदार से उन्हें एक अलग पहचान मिली थी। इसके बाद, विक्रांत ने रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा (2013) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा।
इन फिल्मों में एक्टर आ चुके हैं नजर पिछले साल विक्रांत मैसी 12th फेल में आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा के किरदार में नजर आए थे। अगस्त में उन्होंने फिर आई हसीन दिलरुबा में रिशु के किरदार के साथ शानदार कमबैक किया था। हाल ही में, एक्टर की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई थी, जिसे काफी सराहा गया। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी।
Source link
#वकरत #मस #न #एकटग #स #रटयरमट #क #कय #ऐलन #सशल #मडय #पर #द #जनकर #बल #घर #वपस #जन #क #समय #आ #गय #ह
2024-12-02 03:22:56
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvikrant-massey-announces-retirement-from-acting-leaves-fans-shocked-134053398.html