0

विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में 7 आरोपी बरी: साक्ष्यों के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला, नरसिंहपुर जेल में चेक बाउंस केस में बंद था – Narsinghpur News

नरसिंहपुर की केंद्रीय जेल में हुई एक विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायालय ने सभी आरोपियों को निर्दोष करार दिया है। मामला 26 मई 2023 का है, चेक बाउंस के मामले में जेल में बंद हरिशंकर चौधरी (38) की मौत हो गई थी।

.

घटना के समय हरिशंकर को पैर में चोट के कारण जेल अस्पताल में भर्ती किया गया था। अभियोजन पक्ष के अनुसार, जब हरिशंकर एक अन्य कैदी से झगड़ा कर रहा था, तब ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी आनंद शुक्ला ने पाइप से उसकी पिटाई की। इस दौरान अन्य कैदी सत्यम, धर्मेन्द्र, दुर्गेश, दीपांशु और विजय ने भी मारपीट में हिस्सा लिया। इसके बाद उसे मुख्य प्रहरी अजमेर सिंह के सामने पेश किया गया।

मारपीट के बाद हरिशंकर की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में जेल प्रहरी और कैदियों ने डंडे, लात और घूंसों से मारपीट की। इस बात की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जेल प्रहरी आनंद शुक्ला को पद से हटाया गया था।

पुलिस ने इस मामले में धारा 304 भाग 2, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन अदालत में अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश नहीं कर सका, जिसके चलते सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया।

अभियोजन के द्वारा मृतक हरिशंकर चौधरी के परिजन जेल में अस्पताल वार्ड में विचाराधीन कैदियों के पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी स्टेशनगंज नरसिंहपुर (विवेचक) और डॉक्टर नवनीत जैन का परीक्षण कराया गया। इस मामले में विवेचना अधिकारी थाना प्रभारी सहदेव साहू का परीक्षण कराया गया।

डॉ० नवनीत जैन ने जांच में मृतक की जान कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट से होना बताया था। उन्होंने कहा- यह इंटर क्रेनियल ब्लीडिंग से हो सकता है, जिसका कारण मानसिक तनाव होता है। जो कि अनुवांशिक हो सकता है। क्रॉस एग्जामिनेशन में मृतक हरिशंकर चौधरी के सिर में कोई बाहरी चोट, साथ ही कमर के नीचे हिस्से में गिरने से चोट की संभव बताया था। न्यायालय ने ट्रायल के दौरान आई साक्ष्य और अधिवक्तागणों के तर्को से सहमत होते हुए अभियुक्त-गणों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया।

अभियुक्तगण मुख्य आरोपी आनंद शुक्ला एवं धर्मेन्द्र की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुधेश वैद्य, जलज खेमरिया, चन्द्रशेखर यादव एवं अजमेर सिंह की ओर से प्रफुल्ल उपाध्याय, राहुल शर्मा और दीपांशु, दुर्गेश, सत्यम की ओर से राजेन्द्र शर्मा अधिवक्ता ने पैरवी की।

#वचरधन #कद #क #मत #क #ममल #म #आरप #बर #सकषय #क #अभव #म #करट #न #सनय #फसल #नरसहपर #जल #म #चक #बउस #कस #म #बद #थ #Narsinghpur #News
#वचरधन #कद #क #मत #क #ममल #म #आरप #बर #सकषय #क #अभव #म #करट #न #सनय #फसल #नरसहपर #जल #म #चक #बउस #कस #म #बद #थ #Narsinghpur #News

Source link