पॉलिटेक्निक कॉलेज में काउंटिंग की जा रही है।
विजयपुर उपचुनाव की काउंटिंग कुछ देर में शुरू होगी। सुबह 9 बजे से रुझान आने लगेंगे। 21 राउंड में गिनती होगी। बता दें यहां 11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। मुख्य मुकाबला भाजपा के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है। विजयपुर में रामनिव
.
श्योपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती
13 नवंबर को श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की वोटिंग हुई थी। 326 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले गए थे। वोटों की गिनती श्योपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे से होगी। 16 टेबलों पर 21 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी।
यह सामग्री प्रतिबंधित
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित है। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं हैI केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस इनकोर से जुडे हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी के लिए मोबाइल ले जा सकते हैं।
रावत के पार्टी बदलने से खाली हुई विजयपुर सीट
रामनिवास रावत की राजनीति की शुरुआत भी 90 के दशक में कांग्रेस पार्टी से हुई। वे विजयपुर विधानसभा सीट से लगातार 6 बार विधायक चुने गए। दिग्विजय सरकार के दो बार के कार्यकाल में राज्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री रहे। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 30 जुलाई को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की। दरअसल, रावत मुरैना लोकसभा के लिए कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट दिया। जिस दिन श्योपुर में प्रियंका गांधी की सभा थी, उसी दिन उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की। 8 जुलाई को उन्होंने मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें वन विभाग का जिम्मा सौंपा गया। दो दिन बाद उन्होंने विजयपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया। उनके इस्तीफा देने की वजह से विजयपुर सीट पर उपचुनाव हुआ।
त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
काउंटिंग स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकता है। बिना पास किसी को भी काउंटिंग सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। काउंटिंग के लिए 112 कर्मचारी लगे हुए हैं। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर है।
#वजयपर #उपचनव #वट #क #गनत #शर #रउड #म #हग #कउटग #बज #स #आन #लगग #रझन #Sheopur #News
#वजयपर #उपचनव #वट #क #गनत #शर #रउड #म #हग #कउटग #बज #स #आन #लगग #रझन #Sheopur #News
Source link