0

विजयपुर उपचुनाव से पूर्व विधायक ने नाम वापस लिया: भाजपा-कांग्रेस सहित 11 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, इनमें दो महिलाएं और सबसे ज्यादा आदिवासी प्रत्याशी – Sheopur News

विजयपुर उप चुनाव से सबलगढ़ के पूर्व कांग्रेसी विधायक बैजनाथ कुशवाह ने नाम वापस ले लिया है।

.

बता दें कि 30 अक्टूबर को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी। अब चुनाव में 11 प्रत्याशी मैदान में रहे गए हैं। इन प्रत्याशियों में 2 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं।

भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा, भारत आदिवासी पार्टी से नेतराम देवरिया, आजाद समाज पार्टी से भारती पचौरी, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी से मंजु आदिवासी, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक आदिवासी, छोटेलाल सेमरिया, रमेश आदिवासी, रमेश सोलंकी, रामप्रसाद गोरसिया और रामसिंह भैया सहित कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

खास बात यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के अलावा 6 से 7 प्रत्याशी आदिवासी समाज के हैं। यह राजनीतिक पार्टियों की चुनावी रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है, क्योंकि आदिवासी समाज के अधिक प्रत्याशी होने से बहुत कम ही सही, लेकिन वोटों का बंटवारा भी होगा। ऐसी स्थिति में भाजपा प्रत्याशी को फायदा और कांग्रेस के प्रत्याशी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

#वजयपर #उपचनव #स #परव #वधयक #न #नम #वपस #लय #भजपकगरस #सहत #परतयश #लडग #चनव #इनम #द #महलए #और #सबस #जयद #आदवस #परतयश #Sheopur #News
#वजयपर #उपचनव #स #परव #वधयक #न #नम #वपस #लय #भजपकगरस #सहत #परतयश #लडग #चनव #इनम #द #महलए #और #सबस #जयद #आदवस #परतयश #Sheopur #News

Source link