0

विजयपुर में रावत समाज का विरोध प्रदर्शन: 15 लोगों पर दर्ज केस के खिलाफ एसडीओपी कार्यालय का घेराव – Sheopur News

श्योपुर जिले में सोमवार शाम को विजयपुर के दौर्द गांव के रावत समाज के लोगों ने एसडीओपी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों का कहना था कि जाटव समाज ने चुनावी रंजिश के चलते उनके खिलाफ झूठी शिकायों दर्ज कराई हैं।

.

घटना की पृष्ठभूमि में दो दिन पहले जाटव समाज के 6 लोग (महिला-पुरुष) घायल अवस्था में विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने रावत समाज के 15 लोगों पर हमला और मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।

रावत समाज के लोगों का कहना है कि उन्होंने न तो किसी से लड़ाई-झगड़ा किया और न ही मारपीट की। उनका आरोप है कि चुनावी रंजिश के कारण उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने एसडीओपी राघवेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर वापस लेने की मांग की है। एसडीओपी तोमर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsheopur%2Fnews%2Frawat-community-protests-in-vijaypur-134288088.html
#वजयपर #म #रवत #समज #क #वरध #परदरशन #लग #पर #दरज #कस #क #खलफ #एसडओप #करयलय #क #घरव #Sheopur #News