0

विजयपुर में वोटिंग से एक दिन पहले फायरिंग: दो आदिवासी घायल; 4 बाइक से आए 9 हथियारबंद बदमाश; एक आरोपी पकड़ाया – Sheopur News

गांव वालें ने एक आरोपी को पकड़कर पीटा। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले फायरिंग हुई। बाइक से आए 9 बदमाशों ने आदिवासी लोगों को धमकाया। फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। गांव वालों ने एक आरोपी को बंदूक के साथ पकड़

.

घटना सोमवार रात 10 बजे ढोढर थाना क्षेत्र के धनाचया गांव की है। थाने पर भाजपा और कांग्रेस के लोग इकट्‌ठा हो गए। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर अराजकता फैलाकर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। बता दें कि उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू है। सोमवार शाम 5 बजे ही प्रचार थमा है। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है।

घायल बोला-बाइक सवारों ने गाली-गलौज की हमले में घायल प्रकाश और हरविलास आदिवासी ने बताया कि रात में कुछ लोग बाइक से आए। सभी के हाथ में बंदूक थी। आते ही उन्होंने गाली–गलौज शुरू कर दी। मना किया, तो ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। सूचना पर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गांव वालों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। उसे जमकर पीटा।

कांग्रेस बोली– भाजपा के लोग अराजकता फैला रहे श्योपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान का कहना है कि भाजपा के लोग अराजकता फैलाकर गुंडागर्दी की राजनीति करना चाहते हैं। गरीब आदिवासियों पर इस तरह फायरिंग ओछी मानसिकता को दर्शाता है। प्रशासन और पुलिस आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करें। नहीं तो कांग्रेस आदिवासियों के साथ लड़ाई लड़ेगी।

बड़ा सवाल– बंदूक कहां से आई विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले प्रशासन और पुलिस ने जिले भर के सभी शस्त्र लाइसेंस थानों में जमा कर लिए हैं। बावजूद आरोपी बेखौफ होकर बंदूक के लेकर पहुंच जाते हैं। इसे लेकर पुलिस–प्रशासन की कार्यपाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब लाइसेंस जमा हो गए, तो फिर हथियार कहां से आए।

#वजयपर #म #वटग #स #एक #दन #पहल #फयरग #द #आदवस #घयल #बइक #स #आए #हथयरबद #बदमश #एक #आरप #पकड़य #Sheopur #News
#वजयपर #म #वटग #स #एक #दन #पहल #फयरग #द #आदवस #घयल #बइक #स #आए #हथयरबद #बदमश #एक #आरप #पकड़य #Sheopur #News

Source link