विजयपुर उपचुनाव में मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार पर अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा-
.
मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कैबिनेट मंत्री की हार बता रही है कि भाजपा का सच क्या है। ये जीत परिवर्तन का बीज साबित होगी।
BJP का पलटवार- कांग्रेस की छुटभैया जीत पर सपा की दुर्गति नहीं ढंक सकते अखिलेश यादव के ट्वीट पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा- अखिलेश जी उत्तर प्रदेश में आपकी समाजवादी पार्टी की जो दुर्गति हो रही है। जरा उस पर ध्यान दीजिए। आप अपनी दुर्गति को मप्र में कांग्रेस के किसी छुटभैया की जीत से नहीं ढंक सकते। आपकी सच्चाई उजागर हो चुकी है। भाजपा मप्र में दिनों दिन बढ़ रही है। आगे भी बढ़ेगी। आपमें साहस है तो यहां आकर कांग्रेस के समकक्ष यहां चुनाव लड़िए। आपका तो प्रत्याशी ही यहां से रवाना हो जाता है।
उमंग सिंघार बोले- बीजेपी ने मंत्री पद का लालच देकर रावत को खरीदा अखिलेश यादव के ट्वीट पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा- MP के विजयपुर में बीजेपी की हार सबसे करारी हार है। सारी ताकत लगाकर भी BJP अपने एक कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को नहीं जिता सकी। दलबदल और राजनीतिक स्वार्थ का ये अनूठा नमूना है। BJP ने मंत्री पद का लालच देकर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को खरीदा। उन्होंने भी तब तक विधायकी नहीं छोड़ी, जब तक उन्हें मंत्री पद देने की घोषणा नहीं हो गई। जनता ने भी रामनिवास रावत को बता दिया कि मतदाता उनकी जागीर नहीं है। BJP को सबक सिखा दिया कि दलबदल के हथकंडे जनता के फैसले के सामने नहीं चलते। अच्छा होगा BJP अब राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए।
#वजयपर #म #हर #अखलश #न #कस #बजप #पर #तज #सप #सपरम #क #बयन #पर #BJP #क #पलटवर #कगरस #क #छटभय #जत #स #सप #क #दरगत #न #ढक #Bhopal #News
#वजयपर #म #हर #अखलश #न #कस #बजप #पर #तज #सप #सपरम #क #बयन #पर #BJP #क #पलटवर #कगरस #क #छटभय #जत #स #सप #क #दरगत #न #ढक #Bhopal #News
Source link