विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा आयोजित फाग महोत्सव में सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के साथ फूलों की होली खेली। सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने सीएम डॉ मोहन यादव के हाथ पकड़क
.
इसके बाद विजयवर्गीय ने देशभक्ति गीत गाया- दिलवर के लिए दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम, मैदान में अगर हम डट जाएं, मुश्किल है कि पीछे हट जाएं। आगे उन्होंने गाया
“हिन्दी, हिन्दू, हिन्दुस्तान खतम करेंगे पाकिस्तान”
विजयवर्गीय के गीत के बोल सुनकर कुछ देर के लिए सीएम डॉ मोहन यादव उत्सुक दिखे तो वहीं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भी अचंभित नजर आए।

सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने सीएम के हाथ पकड़कर डांस किया।
सीएम ने गाया गोविंदा आला रे आला सीएम डॉ मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजवाला गाया। राधे-राधे जपो चलो आएंगे बिहारी गाने की धुन पर विधायक और मंत्री थिरकते नजर आए।

सीएम के साथ फूलों की होली खेलते कांग्रेस के विधायक गण

विस के मानसरोवर सभागार में सीएम डॉ मोहन यादव, स्पीकर नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल और अन्य मंत्री विधायक गण।

विजयवर्गीय के गीत की धुन पर डांस करते सीएम डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्इ्र सिंह तोमर, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार।

फाग महोत्सव के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल और पंचायत मंत्री प्रहलाद के साथ ऐसे नजर आए।

सीएम ने विधायकों पर फूल बरसाए।
#वजयवरगय #न #गय. #सएम #यदव #और #मतर #झम #वधनसभ #म #फग #महतसव #म #फल #स #खल #हल #कगरस #क #वधयक #भ #थरक #Bhopal #News
#वजयवरगय #न #गय. #सएम #यदव #और #मतर #झम #वधनसभ #म #फग #महतसव #म #फल #स #खल #हल #कगरस #क #वधयक #भ #थरक #Bhopal #News
Source link