0

विजयुपर में उपचुनाव की तैयारी पूरी: 327 पोलिंग बूथ पर होगी वोटिंग, 2 हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात – Sheopur News

बुधवार को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होगा। वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 327 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिन पर 2,54,714 लोग वोट डालेंगे। सुरक्षा के लिए करीब 2 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। वोटिंग से पहले आज मंगलवार सुबह मतदान दलों को E

.

कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जाएंगे वोट

बुधवार को सुबह 7 बजे से विजयपुर विधानसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू होगी जो शाम के 6 बजे तक चलेगी। मतदान शांतिपूर्वक ढंग से पूरा हो इसके लिए चुनाव आयोग ने विशेष रूप से सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। वोटिंग के दौरान 44 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त रहेंगे,16 कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, सेंट्रल आर्म्ड की 4 कंपनियां लगाई गई हैं। CISF, SAF, पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित कुल 2 हजार सुरक्षा कर्मियों को मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।

327 पोलिंग बूथ पर होगी वोटिंग

कई जगहों पर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, जिन्हें श्योपुर कंट्रोल रूम से मॉनिटर की जाएगी। क्षेत्र के 164 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। इस सीट पर 1,33,581 पुरूष वोटर, 1,21,131 महिला वोटर हैं। विजयपुर में 327 में से 15 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र और 312 ग्रामीण क्षेत्र में है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsheopur%2Fnews%2Fpreparations-for-by-election-in-vijaypur-complete-voting-will-be-held-at-327-polling-booths-2-thousand-security-personnel-will-be-deployed-133946892.html
#वजयपर #म #उपचनव #क #तयर #पर #पलग #बथ #पर #हग #वटग #हजर #सरकषकरम #हग #तनत #Sheopur #News