25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिजनेस टाइकून विजय माल्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में विजय माल्या ने एक पॉडकास्ट में कई खुलासे किए। इस बीच एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का एक पुराना इंटरव्यू भी चर्चा में आ गया, जब उन्होंने खुलासा किया था कि विजय माल्या ने उनकी शादी में कन्यादान किया था।
दरअसल, साल 2014 में DNA को दिए एक इंटरव्यू में समीरा रेड्डी ने बताया था, “केवल विजय माल्या, जो मेरी मां की तरफ से रिश्तेदार हैं, ने मुझे दूल्हे को सौंपा। बाकी सिर्फ करीबी दोस्त और परिवारजन ही शामिल थे।”
अक्षय वर्दे और समीरा की शादी 21 जनवरी 2014 को हुई
बता दें कि समीरा की शादी बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति से हुई थी। समीरा और अक्षय की शादी 21 जनवरी 2014 को बेहद प्राइवेट तरीके से हुई थी। इस समारोह में केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे। समीरा ने कहा था, “क्या यह सबसे अच्छा तरीका नहीं है शादी करने का?”
समीरा ने बताया था कि प्लानिंग के झंझट से बचने के लिए शादी तय समय से पहले कर ली। यह शादी पहले अप्रैल में प्लान की गई थी, लेकिन बाद में प्री-पोन कर दी गई। शादी की सारी तैयारियां समीरा की बहन सुषमा ने 10 दिनों में कीं।
समीरा ने कहा था, “कई महीनों की टेंशन और प्लानिंग में बहुत स्ट्रेस होता है… अक्षय ने कहा, क्यों न जल्दी कर लें। मैंने कहा- क्यों न, फिर हमने ‘आई डू’ कह दिया और मुझे खुशी है कि हमने ऐसा किया।”
समीरा ने शादी में सिंपल साउथ इंडियन साड़ी पहनी थी शादी में समीरा ने सिंपल साउथ इंडियन साड़ी पहनी थीं। समीरा ने बताया था, “मैंने अपनी जिंदगी के 11 साल पर्दे पर सज-धज कर बिताए हैं। अपनी शादी में मैं बिल्कुल साधारण दिखना चाहती थी। आखिरकार मैंने एक सिंपल साउथ इंडियन साड़ी पहनी। शायद यह मेरे रेड्डी परिवार के स्वभाव का असर था।”
बता दें कि इंस्टाग्राम पर समीरा अक्सर अपने पति और बच्चों के साथ तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं। उनका एक बेटा और बेटी हैं.
Source link
#वजय #मलय #न #कय #थ #समर #रडड #क #कनयदन #नभय #थ #मम #क #फरज #एकटरस #न #शयर #कय #थ #शद #क #कसस



Post Comment