- Hindi News
- Entertainment
- Vijay Varma Bothered When Women Scared Of Him For Playing Negative Characters Sunidhi Chauhan Said Don’t Come Near Me
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने नेगेटिव रोल के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि जब उन्होंने कुछ फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया तो लोग उनसे डरने लगे थे। कई लड़कियां और उनकी मां पास आने से डरती थीं। ये बातें अक्सर उन्हें परेशान भी करती हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट में बात करते हुए विजय वर्मा ने कहा, ‘पिंक फिल्म में मैंने नेगेटिव रोल प्ले किया था। फिल्म में मेरा किरदार काफी छोटा था। लेकिन उसने लोगों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी। मुझे याद है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लड़कियां और उनकी मां मुझसे डर रही थीं। यह बात मुझे थोड़ी परेशान करती है।’

विजय आगे बताते हैं, ‘पिंक की स्क्रीनिंग के समय सिंगर सुनिधि चौहान भी मौजूद थीं। स्क्रीनिंग से पहले हर कोई खुश था। लेकिन एंड तक, कुछ रो रहे थे और कुछ छोड़ना नहीं चाहते थे। वहां सुनिधि चौहान भी बैठी थीं, मैं उन्हें संभालने पास गया तो वह बोलीं- मेरे पास मत आना। मुझे तुमसे डर लग रहा है। मैं सोचने लगा कि क्या हो गया? फिर मेरे डायरेक्टर ने मुझे अलग ले जाकर समझाया कि तुमने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है।’
हालांकि, विजय वर्मा की मानें तो जब उन्होंने फिल्म IC 814: द कंधार हाईजैक, कालकूट और अन्य प्रोजेक्ट्स में काम किया तो उनकी विलेन वाली इमेज बदल गई। बता दें, IC 814: द कंधार हाईजैक में विजय कैप्टन के रोल में नजर आए थे, जिसे काफी पसंद किया गया था।

इन फिल्मों में विजय वर्मा ने निभाया नेगेटिव रोल ‘पिंक’ साल 2016 में आई थी। इसमें तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन भी थे। इसके अलावा फिल्म डार्लिंग्स और वेब सीरिज दहाड़ में भी निगेटिव किरदार निभा चुके हैं, जिसने लोगों के बीच एक गहरा प्रभाव भी डाला है। हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में गली बॉय से बड़ा ब्रेक मिला था।
Source link
#वजय #वरम #स #डरन #लग #थ #लडकय #इसम #सगर #सनध #चहन #भ #शमल #लगतर #वलन #वल #रल #करन #स #नकरतमक #छव #बन #गई #थ
2024-10-20 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fvijay-varma-bothered-when-women-scared-of-him-for-playing-negative-characters-sunidhi-chauhan-said-dont-come-near-me-133830839.html