विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने गेहूंखेड़ी स्थित स्टील साइलो केंद्र में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया और अन्य विभागीय अधिकारी
.
कलेक्टर ने तहसील त्योंदा के अंतर्गत कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्राम बरमढी, कस्बा त्योंदा और ग्राम मैनवाडा में विकास कार्यों की समीक्षा की। कस्बा त्योंदा में उन्होंने शासकीय स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन और स्कूल का निरीक्षण किया।
पिपरिया में पंचायत भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन और स्वच्छता परिसर का जायजा लिया। नया गांव में अमृत सरोवर तालाब की स्थिति देखी। ग्राम मैनवाडा में नल जल योजना, आंगनवाड़ी, स्कूल और शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने ग्यारसपुर रोड से कस्बा बागरोद होते हुए अपना दौरा पूरा किया। उन्होंने सभी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
देखें कलेक्टर के दौरे की तस्वीरें…




#वदश #कलकटर #क #गरमण #कषतर #म #दर #गह #खड #सइल #कदर #और #वकस #करय #क #कय #नरकषण #अधकरय #क #दए #नरदश #Vidisha #News
#वदश #कलकटर #क #गरमण #कषतर #म #दर #गह #खड #सइल #कदर #और #वकस #करय #क #कय #नरकषण #अधकरय #क #दए #नरदश #Vidisha #News
Source link