0

विदिशा कृषि मंडी में व्यापारियों ने बंद की नीलामी: नाराज किसानों ने मंडी के बाहर किया चक्काजाम; एसडीएम की समझाइश पर माने – Vidisha News

विदिशा कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं के चलते आज व्यापारियों ने नीलामी बंद कर दी, जिससे मंडी में मौजूद किसान नाराज हो गए और चक्का जाम कर दिया। बाद में एसडीएम की समझाइश पर मंडी में नीलामी शुरू हुई।

.

गुरुवार काे मंडी प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने नीलामी बंद कर दी। जिसके बाद मंडी में मौजूद किसान नाराज हो गए और उन्होंने मंडी के बाहर चक्काजाम कर दिया। किसानों के चक्काजाम की जानकारी लगते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे, उन्होंने व्यापारियों और मंडी प्रशासन से बातचीत की और व्यापारियों की समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया जिसके बाद व्यापारियों ने नीलामी शुरू की।

अनाज तिलहन व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि जब से नई मंडी सचिव आई है मंडी में अव्यवस्थाएं है। मंडी में साफ सफाई व्यवस्था कब पड़ी हुई है, आज कांच की बोतल से एक व्यापारी का पैर कट गया।

आराेप लगाया कि मंडी प्रशासन व्यापारियों को चोर साबित कर रही है। व्यापारी गांव से किसान की धान खरीद कर लाते है और पुरानी मंडी में गेट पास बनता है, वहां गाड़ी जाने पर वह धान को चोरी का बताते है, व्यापारी परेशान होते है।

इन सब बातों से नाराज होकर आज व्यापारियों ने नीलामी में भाग नहीं लिया था और नीलामी बंद कर दी थी। अधिकारियों ने जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का शासन दिया है। अगर व्यापारियों की समस्याओं का हाल 15 दिन में नहीं किया गया, तो फिर अनिश्चित कालीन मंडी बंद कर देंगे।

मंडी सचिव बोले- व्यापारियों को नहीं होगी कोई दिक्कत

वहीं मंडी सचिव नील कमल वैद्य ने बताया कि मंडी परिषद में साफ सफाई की समस्या थी। मंडी में जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी, कुछ दिन पहले हमारी टीम ने निरीक्षण के दौरान दो गाड़ी पकड़ी थी, उसके कारण भी विवाद की स्थिति बन गई थी। अब वह बहाल हो गई है, व्यापारियों को कोई दिक्कत नहीं होगी।

#वदश #कष #मड #म #वयपरय #न #बद #क #नलम #नरज #कसन #न #मड #क #बहर #कय #चककजम #एसडएम #क #समझइश #पर #मन #Vidisha #News
#वदश #कष #मड #म #वयपरय #न #बद #क #नलम #नरज #कसन #न #मड #क #बहर #कय #चककजम #एसडएम #क #समझइश #पर #मन #Vidisha #News

Source link