0

विदिशा पुलिस ने 62 लाख के 310 गुम मोबाइल लौटाए: एसपी ने मालिकों को सौंपे उनके फोन, UP-बिहार तक से बरामद किए – Vidisha News

विदिशा पुलिस ने शनिवार को 62 लाख रुपए कीमत के 310 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस लौटाए हैं। पिछले कुछ महीनों में जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल गुम होने की बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज हुई थीं।

.

एसपी काशवानी ने इसके लिए साइबर क्राइम सेल को जिम्मेदारी सौंपी। दो सप्ताह के इस अभियान में साइबर सेल और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर ट्रेसिंग की। टीम ने न केवल विदिशा से, बल्कि ग्वालियर, भिंड, मुरैना, जबलपुर जैसे आसपास के जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे दूसरे राज्यों से भी मोबाइल बरामद किए।

पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। इससे पहले पुलिस ने सभी शिकायतकर्ताओं को फोन कर कार्यक्रम की जानकारी दी थी। अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। एसपी ने इस सफल अभियान में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।

‘उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल वापस मिल जाएगा’ महाराष्ट्र के रहने वाले उमेश ने बताया कि वे विदिशा में नौकरी करते हैं। 4 महीने पहले नीमताल चौराहे पर उनका मोबाइल गुम गया था, जिसकी शिकायत उसने कोतवाली थाने में की थी। उनका काम बिना मोबाइल के नहीं चलता जिसके कारण उन्होंने अपने दोस्तों से पैसे उधार लेकर नया मोबाइल ले लिया था। उनको उम्मीद ही नहीं थी कि उनको मोबाइल वापस मिल जाएगा। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम से उन्हें फोन आया था कि उनका मोबाइल पुलिस को मिला है और आज पुलिस अधीक्षक उन्हें मोबाइल वापस कर दिया।

देखिए पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम की तस्वीरें…

#वदश #पलस #न #लख #क #गम #मबइल #लटए #एसप #न #मलक #क #सप #उनक #फन #UPबहर #तक #स #बरमद #कए #Vidisha #News
#वदश #पलस #न #लख #क #गम #मबइल #लटए #एसप #न #मलक #क #सप #उनक #फन #UPबहर #तक #स #बरमद #कए #Vidisha #News

Source link