विदिशा-भोपाल हाईवे की जर्जर हालत को लेकर आज विदिशा में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
.
सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का कहना था कि विदिशा और भोपाल के बीच बना हाईवे जर्जर हो चुका है, उसे फोरलेन बनाया जाए। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि विदिशा-भोपाल मार्ग काफी वर्षों से जर्जर अवस्था में है।
भोपाल, सलामतपुर, विदिशा का मार्ग लगभग 54 किलोमीटर का है। जबकि, यह मार्ग खराब होने के कारण लोगों को लंबी दूरी तय करके भोपाल जाना पड़ता है। रायसेन से भोपाल जाने पर भी 75 किलोमीटर पड़ता है, जिसमें ज्यादा दूरी और समय भी ज्यादा लगता है।
इसके साथ बहुत टोल लगता है। हमारी मांग है कि विदिशा से भोपाल मार्ग को फोरलेन किया जाए तो जल्द से जल्द इस मार्ग को दुरुस्त किया जाए। यह मार्ग विश्व पर्यटन स्थल सांची को भी जोड़ता है, जो पूरी दुनिया के बौद्ध अनुयायियों के लिए महत्वपूर्ण है।
समाजसेवी सचिन तिवारी ने बताया कि विदिशा भोपाल मार्ग कई वर्षों से जर्जर है। विदिशा के लोगों को रायसेन से भोपाल जाना पड़ता है जो काफी महंगा और इसमें काफी समय लगता है । विदिशा से रेफर मरीज भी इस खराब सड़क से भोपाल ले जाना पड़ता है, जिससे उनकी जान पर आ बनती है।
एंबुलेंस चालक विदिशा सलामतपुर मार्ग से भोपाल नहीं जाते, वह रायसेन से भोपाल जाते हैं। जिसमें ज्यादा समय लग जाता है और मरीज की जान पर बन आती है। 1 दिसंबर को सांची में बौद्ध मेले का आयोजन होता है, जिसमें विदेश से भी लोग आते हैं। वह भोपाल से जर्जर रास्ते से सफर तय करके सांची पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा- हमारी मांग है कि जो एक्सप्रेस भी भोपाल से कानपुर के लिए बनाया जा रहा है, उस मार्ग में भोपाल विदिशा मार्ग से जोड़ा जाए। नहीं तो भोपाल विदिशा मार्ग को फोरलेन किया जाए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Fdemand-to-make-vidisha-bhopal-road-a-four-lane-133959411.html
#वदशभपल #मरग #क #फरलन #बनन #क #मग #वदश #म #वभनन #समजक #सगठन #न #कलकटर #सप #जञपन #Vidisha #News