0

विदिशा में अमित शाह के बयान का विरोध: बुद्धिस्ट सोसाइटी ने रैली निकालकर गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की – Vidisha News

पदाधिकारियों ने तहसीलदार अमित ठाकुर को सौंपा ज्ञापन।

सोमवार को विदिशा में बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रैली निकाली। ये रैली हाल ही में संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में थी। रैली के बाद पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहु

.

ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र अहिरवार ने कहा, “अमित शाह ने बाबा साहब के खिलाफ जो टिप्पणी की, वो उनके अपमान के बराबर है। हम चाहते हैं कि गृहमंत्री अपने बयान के लिए माफी मांगे।”

#वदश #म #अमत #शह #क #बयन #क #वरध #बदधसट #ससइट #न #रल #नकलकर #गहमतर #क #बरखसत #करन #क #मग #क #Vidisha #News
#वदश #म #अमत #शह #क #बयन #क #वरध #बदधसट #ससइट #न #रल #नकलकर #गहमतर #क #बरखसत #करन #क #मग #क #Vidisha #News

Source link