0

विदिशा में अयोध्या रामलला की हूबहू प्रतिमा: भक्त ने घर में की स्थापना; महाशिवरात्रि की झांकी के लिए बनवाई थी मूर्ति – Vidisha News

विदिशा के कार्तिक चौराहा निवासी विजय दीक्षित ने अपने घर में अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला की हूबहू प्रतिमा स्थापित की है। यह विशेष प्रतिमा पिछले वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर तैयार की गई थी।

.

दीक्षित ने बताया कि उन्होंने महाशिवरात्रि पर निकलने वाले चल समारोह में झांकी के लिए इंटरनेट से प्राप्त अयोध्या रामलला की तस्वीर के आधार पर विदिशा के एक कलाकार से यह प्रतिमा बनवाई थी। लगभग 20 दिनों में तैयार हुई प्रतिमा अयोध्या की रामलला की प्रतिमा का सटीक प्रतिरूप बन गई।

पूर्व मुख्यमंत्री भी कर चुके दर्शन

शोभायात्रा के बाद प्रतिमा का विसर्जन करने के बजाय दीक्षित ने इसे अपने घर में ही स्थापित कर दिया। तब से वे पूजा-अर्चना करते हैं। जो श्रद्धालु अयोध्या नहीं जा पाते, वे यहां आकर दर्शन का लाभ ले रहे हैं।

आयोध्या में राम मंदिर को एक साल पूरे हो गए। 11 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व रामनवमी के अवसर पर आयोजित महाआरती में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भाग लिया था।

#वदश #म #अयधय #रमलल #क #हबह #परतम #भकत #न #घर #म #क #सथपन #महशवरतर #क #झक #क #लए #बनवई #थ #मरत #Vidisha #News
#वदश #म #अयधय #रमलल #क #हबह #परतम #भकत #न #घर #म #क #सथपन #महशवरतर #क #झक #क #लए #बनवई #थ #मरत #Vidisha #News

Source link