0

विदिशा में आज 6 घंटे बिजली कटौती: सुबह 10 से शाम 4 बजे तक तीन फीडर बंद, आधा शहर रहेगा प्रभावित – Vidisha News

विदिशा में पॉवर हाउस स्टेशन पर बोर अर्थिंग के काम के कारण आज शहर के कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 11 केवी के तीन प्रमुख फीडर – बाल विहार, तिलक चौक और वाटर वर्क्स फीडर बंद रहे

.

बाल विहार फीडर की कटौती से बाल विहार, स्वर्णकार कॉलोनी, किरी मोहल्ला, माधवगंज, हॉस्पिटल रोड, लुहांगी, निकासा और तलैया मोहल्ला क्षेत्र प्रभावित होंगे। तिलक चौक फीडर से जुड़े हॉस्पिटल रोड, नीमताल कागदीपुरा, चौरसिया हॉस्पिटल, मेघदूत टॉकिज के आसपास का क्षेत्र, तिलक चौक, नंदवाना, बड़ा बाजार, खाई रोड, लोहा बाजार, मीट मार्केट, बजरिया, रीठा फाटक, तोपपुरा, कल्लुमुर्गा वाली गली और नदीपुरा में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

वॉटर वर्क्स फीडर की वजह से बस स्टैंड, सब्जी मंडी, बांसकुली, शिवाजी चौक, मयूर चैनल, गुलाब वाटिका, डंडापुरा, बालाजी एनक्लेव, पान बाग, सांची रोड, शंकर नगर, रायपुरा, चौपड़ा मोहल्ला, पेढ़ी चौराहा और खाई रोड क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इस कटौती से शहर का लगभग आधा हिस्सा प्रभावित होगा।

#वदश #म #आज #घट #बजल #कटत #सबह #स #शम #बज #तक #तन #फडर #बद #आध #शहर #रहग #परभवत #Vidisha #News
#वदश #म #आज #घट #बजल #कटत #सबह #स #शम #बज #तक #तन #फडर #बद #आध #शहर #रहग #परभवत #Vidisha #News

Source link