विदिशा में आवारा मवेशियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। माधवगंज स्थित स्टेशन जैन मंदिर के पास एक गंभीर घटना सामने आई। मंगलवार को जैन मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज आहार चर्या के लिए निकले थे। इसी दौरान एक सांड ने पीछे से उन्हें उठाकर पटक दिया। हादसे मे
.
जैन समाज के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल मुनि श्री को मंदिर ले जाकर उनकी देखभाल की। काफी समय बाद मुनि को होश आया। इस घटना से जैन समाज में गहरा आक्रोश है। घटना की जानकारी लगते ही जैन समाज के लोग स्टेशन मंदिर में इकट्ठा होने लगे और जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे ।
आए दिन हादसे होते हैं शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा आम बात है। इनकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। राजीव जैन ने बताया कि कुछ समय पहले उनके एक कर्मचारी को भी सांड ने उठाकर पटक दिया था। इस हादसे में कर्मचारी के हाथ में 12 जगह फ्रैक्चर हो गया। इलाज में लाखों रुपए खर्च हुए, फिर भी वह अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुआ।
नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर पालिका के पास दो गाड़ियां हैं। एक गाड़ी खराब पड़ी है। दूसरी गाड़ी का इस्तेमाल वाहन जब्त करने में किया जा रहा है। नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि सुबह के समय वाहन जब्त किए जाते हैं और बाद में मवेशियों को पकड़ा जाता है।
पहले कलेक्टर के आदेश पर मवेशियों को पकड़ने की मुहिम चलाई गई थी। लेकिन बाद में यह अभियान बंद कर दिया गया। अब नगरपालिका और पुलिस मवेशियों की बजाय वाहन जब्त करने में ज्यादा रुचि दिखा रही है। इस स्थिति से आम लोगों में नाराजगी है।
#वदश #म #आवर #मवश #क #आतक #जन #मन #क #सड #न #उठकर #पटक #बहश #हए #समजजन #न #जतई #नरजग #Vidisha #News
#वदश #म #आवर #मवश #क #आतक #जन #मन #क #सड #न #उठकर #पटक #बहश #हए #समजजन #न #जतई #नरजग #Vidisha #News
Source link