0

विदिशा में कार्तिक स्नान के दौरान हादसा: बेतवा नदी में पैर फिसलने से दो महिलाएं डूबी; होमगार्ड जवानों ने बचाया – Vidisha News

शनिवार सुबह विदिशा में बेतवा नदी पर कार्तिक स्नान के दौरान दो महिलाएं गहरे पानी में डूबने लगी। इस दौरान मौके पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने उन्हें बचाया और सुरक्षित बाहर निकाला।

.

होमगार्ड की कमांडर रश्मि दुबे ने बताया कि 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक कार्तिक स्नान चल रहा है। स्नान के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं बेतवा नदी के घाटों पर पहुंचती है। सुरक्षा के लिए होमगार्ड के 12 जवानों को तैनात किया गया है। सुबह 4 से 9 बजे तक पूरे जवान नदी पर मौजूद रहते है।

उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे अरिहंत विहार कॉलोनी निवासी वाली दो महिला स्नान कर रही थी। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद होमगार्ड के वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी और दशरथ सिंह राजपूत ने तुरंत नदी में कूदकर उन दोनों महिलाओं को बचाया और बाहर निकाला।

दरअसल, अभी कार्तिक महीना चल रहा है। कार्तिक महीने में सूर्योदय से पहले पवित्र नदी में स्नान करने की परंपरा है, कार्तिक महीने में भगवान विष्णु और तुलसी माता की पूजा का विशेष महत्व होता है। जिसके कारण बेतवा के घाटों पर सुबह-सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं।

#वदश #म #करतक #सनन #क #दरन #हदस #बतव #नद #म #पर #फसलन #स #द #महलए #डब #हमगरड #जवन #न #बचय #Vidisha #News
#वदश #म #करतक #सनन #क #दरन #हदस #बतव #नद #म #पर #फसलन #स #द #महलए #डब #हमगरड #जवन #न #बचय #Vidisha #News

Source link