0

विदिशा में कुएं में डूबने से दो मासूमों की मौत: 10 और 12 साल के बच्चे नहाते समय डूबे, एक बच्चे की बची जान – Vidisha News

विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र के आमखेड़ा कालू में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में बने कुएं में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

.

घटना आज दोपहर करीब 4 बजे की है। सुनपुरा निवासी 12 वर्षीय अंश और राजमोहन अपने मामा जितेंद्र राजपूत के घर आमखेड़ा कालू आए थे। वे मामा के 10 वर्षीय बेटे सुमित के साथ खेत में बने कुएं में नहाने गए। कुएं में करीब 10-12 फीट पानी था।

सीसी से बने कुएं में सीढ़ियां लगी थीं सीसी से बने कुएं में सीढ़ियां लगी थीं। तीनों बच्चे इन्हीं सीढ़ियों के सहारे कुएं में उतरे। राजमोहन को डर लगा तो वह पानी से बाहर निकल आया। लेकिन सुमित और अंश पानी में डूबने लगे। राजमोहन ने उन्हें बचाने की कोशिश की। उसने उनके कपड़े पकड़कर बाहर खींचने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बच्चे पानी में डूब गए।

ग्रामीणों ने बच्चों को कुएं से बाहर निकाला राजमोहन ने कुएं से बाहर निकलकर मदद के लिए आवाज लगाई। आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों बच्चों को कुएं से बाहर निकाला। बच्चों को तुरंत नटेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों का पोस्टमार्टम कराया। शाम को शव परिजनों को सौंप दिए गए।

#वदश #म #कए #म #डबन #स #द #मसम #क #मत #और #सल #क #बचच #नहत #समय #डब #एक #बचच #क #बच #जन #Vidisha #News
#वदश #म #कए #म #डबन #स #द #मसम #क #मत #और #सल #क #बचच #नहत #समय #डब #एक #बचच #क #बच #जन #Vidisha #News

Source link