0

विदिशा में दिन-रात के तापमान में बड़ा अंतर: दिन का पारा 27.5 डिग्री पहुंचा; फसलों पर कीट का प्रकोप बढ़ने की आशंका – Vidisha News

विदिशा में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का रुख उत्तर-पूर्व की ओर बदलने से दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आ गया है।

.

मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को भी दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था और रात का तापमान एक डिग्री की गिरावट के साथ 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

दिन में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। जबकि, रात में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह हवा की दिशा पूर्व की ओर रहेगी और आने वाले पांच दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी।

कीट का प्रकोप बढ़ने की आशंका

इस मौसमी बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि अब तक फसल की स्थिति अच्छी थी, लेकिन दिन में बढ़ती गर्मी से फसलों पर कीट का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। फसलों को ठंडक की आवश्यकता है, और मौजूदा परिस्थितियां इसके अनुकूल नहीं हैं।

#वदश #म #दनरत #क #तपमन #म #बड #अतर #दन #क #पर #डगरपहचफसल #पर #कट #क #परकपबढन #क #आशक #Vidisha #News
#वदश #म #दनरत #क #तपमन #म #बड #अतर #दन #क #पर #डगरपहचफसल #पर #कट #क #परकपबढन #क #आशक #Vidisha #News

Source link