विदिशा के माधवगंज इलाके में रविवार को एक युवक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग से मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
.
जानकारी के अनुसार, सुनील कपूर नाम के बुजुर्ग अपने घर के बाहर खड़े थे। एक युवक ने उनसे जरूरी कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा। बुजुर्ग ने फोन का लॉक खोलकर दे दिया। युवक नंबर डायल करने का नाटक करते हुए आगे बढ़ा और फिर भाग निकला। वह पहले पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में गया और फिर आबकारी विभाग वाली गली से फरार हो गया। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बुजुर्ग उसका पीछा नहीं कर पाए।
पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी किया गया मोबाइल हजारों रुपए का बताया जा रहा है।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गल्ला मंडी के रहवासी जितेंद्र ने कहा कि अब अकेले घूमने में डर लगता है। पहले सोने के जेवर चोरी के मामले आए थे, जिसके बाद लोगों ने अंगूठी पहनना बंद कर दिया। अब मोबाइल छीनने की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।
#वदश #म #बजरग #स #मबइल #छनकर #भग #यवक #कल #करन #क #बहन #फन #मग #फर #भग #नकल #CCTV #म #कद #हई #घटन #Vidisha #News
#वदश #म #बजरग #स #मबइल #छनकर #भग #यवक #कल #करन #क #बहन #फन #मग #फर #भग #नकल #CCTV #म #कद #हई #घटन #Vidisha #News
Source link