0

विदिशा में मनाया गोवर्धन पर्व: दयोदय गौशाला में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम; जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने किया पूजन – Vidisha News

विदिशा के उदयगिरी स्थित दयोदय श्री विद्यासागर गौ संवर्धन केन्द्र गौशाला में जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन का आयोजन किया गया। गोवर्धन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में विधि-विधान से गायों की पूजा अर्चना कर आरती उतारी और गोवर्धन पूजन की गई।

.

इससे पहले कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के साथ जनप्रतिनिधियों ने गौशाला का निरीक्षण किया और गोवंश के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान सभी ने गौवंश को घास खिलाई। बता दें कि, कलेक्टर-एसपी अपने अपने बच्चों के साथ गौशाला पहुंचे थे। इस मौके पर विधायक मुकेश टंडन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इस दौरान दयोदय श्री विद्या सागर जी गौ संवर्धन केन्द्र के अध्यक्ष आकाश जैन ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को गोशाला के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अभी एक हजार से ज्यादा गौवंश है। यहां गाय के गोबर से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि गौशाला में लगे गोबर गैस प्लांट के माध्यम से 20 घरों को गैस सप्लाई की जा रही है, जिसमें से छह गोशाला के कर्मचारी और बाकी के गांव के 14 घरों में गोबर गैस सप्लाई की जा रही है। गौशाला में ही 35 फीट ऊंचा पक्षी विहार का निर्माण किया जा रहा है।

#वदश #म #मनय #गवरधन #परव #दयदय #गशल #म #हआ #जल #सतरय #करयकरम #जनपरतनधयअधकरय #न #कय #पजन #Vidisha #News
#वदश #म #मनय #गवरधन #परव #दयदय #गशल #म #हआ #जल #सतरय #करयकरम #जनपरतनधयअधकरय #न #कय #पजन #Vidisha #News

Source link