लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर आज विदिशा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी में शामिल युवाओं, अधिकारी कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई गई। मैराथन दौड़ को विधायक मुकेश टंडन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
.
दौड़ खेल स्टेडियम तक आयोजित की गई, मैराथन दौड़ में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मैराथन में अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। स्टेडियम में सभी को एकता और देश की अखंडता की शपथ दिलाई गई।
विधायक, कलेक्टर रहे मौजूद कार्यक्रम में विदिशा विधायक मुकेश टंडन, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह एसपी रोहित काशवानी एडीएम अनिल डामोर सहित कई जिला अधिकारी मौजूद रहे। विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि आज लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती है। पूरा देश एक साथ दौड़े इसके लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है।
पटेल ने पूरे देश को एक माला में पिरोया पटेल ने पूरे देश को एक माला में पिरोने का साहसिक काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था, आज हम उनको स्मरण करते हैं। आज पूरा देश सरदार वल्लभभाई पटेल के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। आज के दिन हम सब यह संकल्प लेते हैं राष्ट्रीय एकता राष्ट्रीय अखंडता के लिए काम करेंगे।
हम सब एकजुट हों, समर्पित हों कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को है। इसी उपलक्ष में आज विदिशा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। देश की एकता की अखंडता के लिए हम सब एकजुट हों, समर्पित हों। हमारी आने वाली पीढ़ी सरदार वल्लभभाई पटेल जी के योगदान को याद रखें और देश की एकता के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित करें।
#वदश #म #मरथन #दड #क #आयजन #सरदर #पटल #क #जयत #पर #यवओ #न #लय #हसस #सभ #क #एकत #क #शपथ #दलई #गई #Vidisha #News
#वदश #म #मरथन #दड #क #आयजन #सरदर #पटल #क #जयत #पर #यवओ #न #लय #हसस #सभ #क #एकत #क #शपथ #दलई #गई #Vidisha #News
Source link