0

विदिशा में युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर किया सुसाइड: फरवरी में होने वाली थी शादी, पुलिस ने शुरू की जांच – Vidisha News

विदिशा के औद्योगिक क्षेत्र जंबार बागरी के पास एक 32 वर्षीय युवक ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने लोगों की मदद से शव को उतरवाया और जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी

.

मृतक की पहचान 32 वर्षीय ओमप्रकाश लोधी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि जब ओमप्रकाश का छोटा भाई दातार सिंह गायों को भगाने के लिए खेतों में गया तो ओमप्रकाश ​​​​​​​को पेड़ से लटका हुआ देखा। फरवरी महीने में ओमप्रकाश की शादी होने वाली थी। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस का कहना है कि ओमप्रकाश ने पेड़ पर फांसी लगा ली थी। अभी कारण सामने नही आए है, आखिर उसने ऐसा क्यों किया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Fin-vidisha-a-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-from-a-tree-134199323.html
#वदश #म #यवक #न #पड #स #फस #लगकर #कय #ससइड #फरवर #म #हन #वल #थ #शद #पलस #न #शर #क #जच #Vidisha #News