0

विदिशा में विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली: छात्र-छात्राओं ने चलाया सिग्नेचर अभियान; एड्स के बारे में लोगों को किया जागरूक – Vidisha News

रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली और सिग्नेचर अभियान चलाया। इस जागरूकता रैली में सभी को रेड रिबिन भी लगाए गए। यह रैली जिला चिकित्सालय से निकली, जो विवेकानंद चौराहे से होकर जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुई। इसके बाद

.

इस जागरूकता रैली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी डॉ. समीर किरार आईसीटीसी, डीएसआरसी काउंसलर आरती साहू एवं संपूर्ण सुरक्षा केंद्र मैनेजर अंकिता शर्मा के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुई।

नोडल अधिकारी डॉक्टर समीर ने बताया कि आज एड्स दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को एड्स की बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

लोगों को इस बीमारी से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं, ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। एड्स एक खतरनाक बीमारी है, जो एचआईवी वायरस के कारण फैलती है, और इसका अभी तक कोई इलाज नहीं है। लेकिन, इसके प्रति जागरूक होने से इसका बचाव किया जा सकता है।

#वदश #म #वशव #एडस #दवस #पर #नकल #जगरकत #रल #छतरछतरओ #न #चलय #सगनचर #अभयन #एडस #क #बर #म #लग #क #कय #जगरक #Vidisha #News
#वदश #म #वशव #एडस #दवस #पर #नकल #जगरकत #रल #छतरछतरओ #न #चलय #सगनचर #अभयन #एडस #क #बर #म #लग #क #कय #जगरक #Vidisha #News

Source link