विदिशा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंडक।
विदिशा में मंगलवार सुबह से हल्की धुंध छाए रहने के साथ शीतलहर का असर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमा6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। विभाग ने बताया कि जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में हो रही बर
.
इसके अलावा, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय है, जिसके कारण हवाओं की रफ्तार तेज हो रही है।सोमवार को 12.6 किमी की ऊंचाई पर 240 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम चलती रही। वहीं अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री बना हुआ था।
बढ़ सकती है ठंड ऐसे में तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि कोहरा न होने की वजह से धूप निकली थी, जिससे लोगों को राहत मिली। फिलहाल दिन-रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है। साथ ही 10 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से जिले में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं बर्फ पिघलने के कारण हवा की रफ्तार तेज होगी और ठंड भी बढ़ सकती है।
विदिशा से आई आज सुबह की तस्वीर देखिए….
विदिशा में मंगलवार सुबह शीतलहर चलती रही।
इस दौरान आसमान में हल्की धुंध भी छाए रही।
#वदश #म #सरद #हवओ #न #बढई #ठडक #पर #डगर #स #जयद #लढक #जनवर #क #हलक #बरश #क #आसर #Vidisha #News
#वदश #म #सरद #हवओ #न #बढई #ठडक #पर #डगर #स #जयद #लढक #जनवर #क #हलक #बरश #क #आसर #Vidisha #News
Source link