0

विदिशा में सीएमओ ने सड़क का खराब हिस्सा उखड़वाया: 94 लाख की सड़क में मिली गड़बड़ी; लोगों ने किया था विरोध – Vidisha News

विदिशा में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। अरिहंत बिहार कॉलोनी में 94 लाख रुपए की लागत से बन रही सड़क में ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी करते हुए बिना बेस डाले सीधे डामरीकरण किया जा रहा था।

.

जब स्थानीय नागरिकों ने इस घटिया निर्माण की शिकायत की तो नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गेश ठाकुर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी किया। उनके आदेश पर खराब सड़क के हिस्से को उखाड़ दिया गया। यह कार्रवाई इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि भारी वाहनों के गुजरने से ही नई बनी सड़क टूटने लगी थी।

पहले भी सामने आया ऐसा मामला

यह विदिशा में सड़क निर्माण घोटाले का दूसरा मामला है। इससे पहले खरीफाटक इलाके में 1.53 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण में भी अनियमितता पाई गई थी। सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि अब नई सड़क का निर्माण सभी मानकों के अनुरूप कराया जाएगा और पहले से बनी सड़कों की भी जांच की जाएगी।

ठेकेदार ने खराब हिस्से को उखाड़कर सड़क को समतल करने और फिर से डामरीकरण करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जनता द्वारा इस तरह के घटिया निर्माण का विरोध करने से निर्माण कार्यों में होने वाले भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सकती है।

#वदश #म #सएमओ #न #सड़क #क #खरब #हसस #उखडवय #लख #क #सडक #म #मल #गडबड #लग #न #कय #थ #वरध #Vidisha #News
#वदश #म #सएमओ #न #सड़क #क #खरब #हसस #उखडवय #लख #क #सडक #म #मल #गडबड #लग #न #कय #थ #वरध #Vidisha #News

Source link