विदिशा के एक शासकीय छात्रावास से कक्षा 7 का छात्र पिछले 15 दिनों से लापता है। परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
.
बासौदा के सूजा बरखेड़ी के रहने वाले वीर सिंह यादव ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा रचित एनएसवीबी बॉयज हॉस्टल में रहता था। 7 फरवरी को परिजनों ने रचित से छात्रावास के एक कर्मचारी के मोबाइल से बात की थी, लेकिन उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ। 21 फरवरी को छात्रावास से परिजनों को फोन आया कि रचित के पेपर आ गए हैं। उन्हें बालक को लेकर हॉस्टल आना होगा। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए, क्योंकि उन्हें रचित के लापता होने की कोई जानकारी नहीं थी।
छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि छात्रावास प्रबंधन ने 15 दिनों तक रचित के लापता होने की जानकारी छिपाई। उन्होंने छात्रावास प्रशासन और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सिविल लाइन थाना टीआई शाहबाज खान ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और रचित की तलाश की जा रही है। छात्रावास प्रभारी विनय सक्सेना ने भी रचित के 31 जनवरी से छात्रावास में नहीं होने की पुष्टि की है।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
#वदश #म #हसटल #स #7व #क #छतर #लपत #दन #बद #परजन #क #पत #लग #छतरवस #परबधन #पर #लगए #आरप #Vidisha #News
#वदश #म #हसटल #स #7व #क #छतर #लपत #दन #बद #परजन #क #पत #लग #छतरवस #परबधन #पर #लगए #आरप #Vidisha #News
Source link