रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों की छुट्टी के मौके पर विशेष ट्रेन की शुरुआत की है। मुंबई सेंट्रल से कटिहार के बीच चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन (9189-9190) दोनों दिशाओं में 2-2 ट्रिप करेगी।
.
मुंबई से कटिहार जाने वाली ट्रेन संख्या 9189 को 22 और 29 मार्च को चलाया जाएगा। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे रवाना होगी। अगले दिन यह संत हिरदाराम नगर में रात 3 बजे, विदिशा में सुबह 4:08 बजे और बीना में सुबह 5:53 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन यह कटिहार स्टेशन सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में कटिहार से मुंबई की ट्रेन संख्या 9190 को 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलाया जाएगा। यह ट्रेन कटिहार से रात 12:15 बजे रवाना होगी। अगले दिन बीना में रात 1:30 बजे, विदिशा में रात 2:38 बजे और संत हिरदाराम नगर में रात 3:50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 6:40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
विदिशा में होगा स्टॉपेज
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मुंबई सेंट्रल, बोरिवली, वापी, उधना जंक्शन, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया और कटिहार स्टेशनों पर रुकेगी।
#वदश #म #हग #सपशल #टरन #क #सटपज #मबईकटहर #रट #पर #द #टरप #और #मरच #क #मबई #स #चलग #Vidisha #News
#वदश #म #हग #सपशल #टरन #क #सटपज #मबईकटहर #रट #पर #द #टरप #और #मरच #क #मबई #स #चलग #Vidisha #News
Source link