0

विदिशा में होली पर किसान की हत्या: चने की फसल की चोरी रोकने गए थे खेत, दो संदिग्ध हिरासत में – Vidisha News

त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराहा में होली का त्योहार मातम में बदल गया। 50 वर्षीय किसान चैन सिंह लोधी की हत्या कर दी गई। चैन सिंह गुरुवार की शाम को अपनी चने की फसल की चोरी रोकने खेत गए थे।

.

परिजनों ने देर रात तक इंतजार किया। जब वह नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की। कहीं पता न चलने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार सुबह खेत से दो किलोमीटर दूर चैन सिंह का शव मिला। उनके सिर पर चोट के निशान थे और शरीर खून से सना हुआ था।

पिछले साल भी चैन सिंह के खेत से फसल चोरी की थी परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने गांव के दो लोगों गोल अहिरवार और दिनेश अहिरवार को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने पिछले साल भी चैन सिंह के खेत से फसल चोरी की थी। तब मामला आपसी सहमति से सुलझ गया था।

पूछताछ की जा रही पुलिस का मानना है कि चैन सिंह ने संभवतः आरोपियों को चोरी करते देख लिया था। वह इसकी रिपोर्ट करने जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी बलवीर सिंह गौर ने बताया कि दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी, उनका घर तोड़ने, पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है।

#वदश #म #हल #पर #कसन #क #हतय #चन #क #फसल #क #चर #रकन #गए #थ #खत #द #सदगध #हरसत #म #Vidisha #News
#वदश #म #हल #पर #कसन #क #हतय #चन #क #फसल #क #चर #रकन #गए #थ #खत #द #सदगध #हरसत #म #Vidisha #News

Source link