0

विदिशा में 15 दिन में 309 वाहनों के कटे चालान: बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सबसे ज्यादा जुर्माना – Vidisha News

विदिशा पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर 10 से 24 मार्च तक चले विशेष अभियान में 1.25 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।

.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे और यातायात प्रभारी सूबेदार आशीष राय के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया। सबसे ज्यादा कार्रवाई बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर हुई। इस श्रेणी में 203 चालान काटकर 60,900 रुपए वसूले गए।

पुलिस ने नियम के खिलाफ नंबर प्लेट के लिए 53 चालान काटे और 26,500 रुपए जुर्माना लिया। तेज गति से वाहन चलाने वाले 24 लोगों से 24,000 रुपए वसूले गए। बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 29 चालान से 14,500 रुपए की वसूली की गई।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने केवल आरटीओ द्वारा अधिकृत हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट के उपयोग पर जोर दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

#वदश #म #दन #म #वहन #क #कट #चलन #बन #हलमट #वहन #चलन #वल #पर #सबस #जयद #जरमन #Vidisha #News
#वदश #म #दन #म #वहन #क #कट #चलन #बन #हलमट #वहन #चलन #वल #पर #सबस #जयद #जरमन #Vidisha #News

Source link