विदिशा में जिला परिवहन विभाग ने मंगलवार को मुखर्जी नगर क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई।
.
जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो बसें ओवरलोड पाई गईं, जिनमें 80 से अधिक सवारियां सवार थीं। नियमों के उल्लंघन पर विभाग ने एक बस को जब्त कर लिया, जबकि अन्य ओवरलोड बसों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
चेकिंग अभियान ओवरलोडिंग की समस्या को रोकने के लिए चलाया गया।
एक लाख से अधिक का शमन शुल्क वसूला
यह कार्रवाई सुबह से दोपहर तक चली, जिसमें परिवहन विभाग ने अलग-अलग नियम उल्लंघनों के आधार पर एक लाख रुपए से अधिक का शमन शुल्क वसूला। कई वाहन अभी भी विभाग की हिरासत में हैं। परिवहन विभाग की ओर से यह विशेष अभियान बसों में ओवरलोडिंग की समस्या को रोकने के लिए चलाया गया है।
#वदश #म #वहन #क #चलन #कट #ओवरलड #बस #जबत #कल #एक #लख #स #जयद #क #जरमन #वसल #Vidisha #News
#वदश #म #वहन #क #चलन #कट #ओवरलड #बस #जबत #कल #एक #लख #स #जयद #क #जरमन #वसल #Vidisha #News
Source link