3 अस्पतालों में नहीं मिला इलाज; रास्ते में हुई मौत।
विदिशा के बमोरी गांव में 19 वर्षीय युवती की जहर खाने से मौत हो गई। घटना सोमवार को करारिया थाना क्षेत्र में हुई। मृतका की पहचान रितिका अहिरवार के रूप में हुई है।
.
जानकारी के अनुसार रितिका ने पेट दर्द की शिकायत करते हुए अपने छोटे भाई को फोन किया। उस समय उसके तीनों भाई दुकान पर काम कर रहे थे।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत इसके बाद परिजन उसे तुरंत शमशाबाद स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने जहर खाने की पुष्टि की। गंभीर हालत को देखते हुए उसे बैरसिया अस्पताल रेफर किया गया। बैरसिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रितिका को विदिशा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
#वदश #म #वरषय #यवत #न #क #आतमहतय #भई #क #फन #पर #पट #म #दरद #हन #क #बत #कह #डकटर #बल #जहर #खय #ह #Vidisha #News
#वदश #म #वरषय #यवत #न #क #आतमहतय #भई #क #फन #पर #पट #म #दरद #हन #क #बत #कह #डकटर #बल #जहर #खय #ह #Vidisha #News
Source link