0

विदिशा रेलवे स्टेशन पर चला चैकिंग अभियान: बिना टिकट यात्रा करने वालों सहित अन्य से वसूला 31,745 रुपए का जुर्माना – Vidisha News

विदिशा रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विदिशा स्टेशन पर आने-जाने वाली 20 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 41 यात्री पकड़े गए, जिनसे 23545 जुर्माना वसूला गया।

.

अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 16 यात्री पाए गए, जिनसे रुपए 8200 बतौर जुर्माना किराया वसूला गया। बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पकड़े गए 57 यात्रियों से कुल 31745 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सभी यात्री उचित टिकट के साथ यात्रा करने के उद्देश्य से चलाया गया है। अनियमित यात्राओं को रोकने से जहां रेल राजस्व में वृद्धि होती है, वहीं यह यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित करता है।

प्रतीक्षा सूची ई-टिकट और प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। रेलवे द्वारा यात्रियों के लगेज की मात्रा की सीमा निर्धारित की गई है। इससे ज्यादा सामान ले जाने पर यात्रियों को जुर्माना देना पड़ेगा।

इससे बचने के लिए यात्रियों को टिकट दिखाकर पार्सल काउंटर पर बुक करवाना होगा। वह सामान लगेज यान में ले जाया जा सकता है। इसके लिए रेलवे द्वारा तय दर का भुगतान लगेज काउंटर पर करना होगा।

#वदश #रलव #सटशन #पर #चल #चकग #अभयन #बन #टकट #यतर #करन #वल #सहत #अनय #स #वसल #रपए #क #जरमन #Vidisha #News
#वदश #रलव #सटशन #पर #चल #चकग #अभयन #बन #टकट #यतर #करन #वल #सहत #अनय #स #वसल #रपए #क #जरमन #Vidisha #News

Source link