विदिशा के विधायक मुकेश टंडन ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 27 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रामद्वारे और सवार लाइन क्वाटर के पास स्थित कुओं में कचरा पाया, जिसे देख उन्होंने तत्काल सफाई के निर्देश दिए और स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे कुओं में
.
विधायक ने जिला पंचायत गेट के पास कचरा देखा और संबंधित वार्ड मेट को कचरा हटाने के निर्देश दिए। वहीं, वार्ड निवासी संगीता शर्मा ने नालियों की सफाई न होने की शिकायत की, जिस पर वार्ड मेट लखन चौहान ने बताया कि दो दिन में नालियों की सफाई कर दी जाएगी।
सिंह वाहिनी मंदिर के पास टूटी पुलिया का होगा निर्माण
विधायक मुकेश टंडन ने सिंह वाहिनी मंदिर के पास टूटी पुलिया का निरीक्षण किया, जिसके कारण सीवेज लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। सब इंजीनियर संजीव जैन के अनुसार, पुलिया का निर्माण 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, विधायक ने क्रांति चौक नाले पर पुलिया बनाने के लिए निर्देश दिए।
सवार लाइन क्वाटर के पास स्थित कुओं में कचरा मिलने पर सफाई का निर्देश दिया।
नाली निर्माण और सड़क सुधार के निर्देश
हाजी बलि तालाब के पास आईसीआई कंप्यूटर के पास नाली पर सीसी रैंप और सड़क निर्माण के आदेश भी विधायक ने दिए। इसके साथ ही, राजीव नगर क्रांति चौक की सड़क के संकरे होने की शिकायत पर उन्होंने होमगार्ड कमांडेंट रश्मि दुबे के साथ स्थल का निरीक्षण किया और नगर पालिका को निर्देश दिया कि होमगार्ड बाउंड्री को सड़क से 5 फीट दूर बनाई जाए।
जलभराव की समस्या का समाधान जल्द होगा
विधायक ने वार्ड में जलभराव की समस्या को गंभीरता से लिया और नगर पालिका के सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर को अधूरे नाले को पूरा करने और पुराने मार्गों को साफ करने के निर्देश दिए ताकि पानी की निकासी में समस्या न आए।
#वदश #वधयक #न #वरड #नबर27 #क #जयज #लय #कओ #म #कचर #टट #पलय #और #जलभरव #क #समसयओ #पर #दए #कररवई #क #नरदश #Vidisha #News
#वदश #वधयक #न #वरड #नबर27 #क #जयज #लय #कओ #म #कचर #टट #पलय #और #जलभरव #क #समसयओ #पर #दए #कररवई #क #नरदश #Vidisha #News
Source link