विदिशा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमाकांत भारके का 9 वर्षीय बेटा अथर्व शाम को लापता हो गया था। हालांकि, पुलिस की तत्परता से उसे कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया गया। अथर्व एक स्पेशल चाइल्ड है और ज्यादा बोल नहीं पाता।
.
शाम 6 बजे से लापता था
अथर्व शाम 6 बजे टीलाखेड़ी स्थित अपने घर से छोटी साइकिल लेकर निकला था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात 9 बजे तक भी जब अथर्व का कोई पता नहीं चला, तो परिवार चिंतित हो गया।
इनाम की घोषणा, पुलिस की तत्परता
परिजनों ने अथर्व को ढूंढकर लाने वाले व्यक्ति के लिए इनाम की घोषणा की। विदिशा पुलिस ने तुरंत खोजबीन शुरू की। सीएसपी अतुल सिंह के अनुसार, रात साढ़े नौ बजे के करीब अथर्व को सांची रोड पर सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने उसे तुरंत परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
#वदश #सजएम #क #सल #क #बट #लपत #सच #म #सइकल #पर #मल #परवर #न #कर #दय #थ #इनम #क #ऐलन #Vidisha #News
#वदश #सजएम #क #सल #क #बट #लपत #सच #म #सइकल #पर #मल #परवर #न #कर #दय #थ #इनम #क #ऐलन #Vidisha #News
Source link