रायसेन जिले में बुधवार दोपहर 3 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सागर रोड स्थित अमरावत की घाटी पर धान से भरा एक ओवरलोड ट्रक पलट गया। हादसे का कारण ट्रक का स्टेयरिंग फेल होना बताया गया है।
.
घटना में चालक की सतर्कता से काम लेने की वजह से कोई जानहानि नहीं हुई। ट्रक विदिशा से धान लेकर पिपरिया की ओर जा रहा था। हादसे के बाद रोड के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे हटाया गया।
जाम हटा, यातायात शुरू यातायात प्रभारी लता मालवीय ने बताया कि हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। पुलिस ने यातायात को शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने चालकों से सतर्कता बरतने और वाहनों की नियमित जांच करने की अपील की है।
हादसे के बाद रोड के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2Fa-truck-loaded-with-paddy-going-from-vidisha-to-pipariya-overturned-134377739.html
#वदश #स #पपरय #ज #रह #धन #स #भर #टरक #पलट #अमरवत #क #घट #पर #सटयरग #फल #कई #हतहत #नह #जम #लग #Raisen #News