0

विदेशी कलाकारों ने निहारी ग्वालियर-चंबल की संस्कृति: नीदरलैंड, बुल्गारिया की महिला कलाकारों ने लगवाई मेहंदी; निगम परिषद में समझा भारतीय राजनीति – Gwalior News

विदेशी मेहमान हाथों में लगी मेहंदी दिखाते हुए।

ग्वालियर में हो रहे उद्धव इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल का शुक्रवार को समापन हो गया। फेस्टिवल में शामिल होने आए नीदरलैंड, बुल्गारिया, आर्मेनिया, किर्गिस्तान और श्रीलंका के कलाकार ग्वालियर-चंबल के पर्यटन स्थलों की सैर पर निकले। नीदरलैंड और आर्मेनिया के कलाक

.

विदेशी मेहमान जब बाजारों में पहुंचे तो यहां करवाचौथ की चहल-पहल बनी हुई थी। इस दौरान कई महमानों ने खरीदारी भी करी। महाराज बाड़ा पर नीदरलैंड और बुल्गारिया की महिला कलाकारों ने हाथों पर मेहंदी लगवाई।

नगर निगम परिषद में पहुंचे विदेशी कलाकार ने भारतीय और स्थानीय राजनीतिक संस्कृति को भी समझा।

उद्भव फेस्टिवल के समापन मौके पर महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने जलविहार में सभी विदेशी कलाकारों सम्मान किया। उनके स्वागत में महापौर भोज भी रखा था। भोज में विदेशी कलाकारों ने भारतीय व्यंजनों का लुफ्त उठाया। यहां से सभी कलाकार नगर निगम के परिषद हॉल में पहुंचे। कलाकारों ने भारतीय राजनीतिक संस्कृति को भी करीब से जाना।

विदेशी कलाकारों ने समझी भारतीय संस्कृति

बुल्गारिया से आई महिला कलाकार नीतिशा का कहना है कि उन्हें भारत की संस्कृति बहुत खूबसूरत लगती है। अभी तक सिर्फ सुना था, लेकिन ग्वालियर विजिट के दौरान उसे करीब से जाना। इस दौरान खुद को रोक नहीं सके और हाथों में मेंहदी लगवाने के साथ ही भारतीय परिधान की खरीदारी भी की।

विदेशी मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

विदेशी मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

यह आयोजन कई देशों की संस्कृति के मिलन का मजबूत स्तंभ

डांस फेस्टिवल के आयोजक डॉ केशव पांडे ने बताया कि इस तरह के आयोजन संस्कृति का आदान-प्रदान करने में बड़ा रोल अदा करते हैं। सभी विदेशी मूल के कलाकार भारतीय संस्कृति से बहुत प्रभावित हुए हैं। जब वापस वह अपने-अपने देश पहुंचेंगे तो भारतीय संस्कृति के बारे में अपने लोगों को बताएंगे, जिससे भारत का गौरव और भी बढ़ेगा। यहां पहुंचे सभी विदेशी मेहमानों ने ग्वालियर शहर के हेरिटेज की भी बहुत तारीफ की है, सभी मेहमान ग्वालियर का किला और मुरैना जिले के मितावली पडावली को देखने भी पहुंचे थें।

यह खबर भी पढ़ें….

ग्वालियर में इंटरनेशनल डांस कार्निवल का आगाज:नीदरलैंड, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, आर्मेनिया, श्रीलंका के कलाकार सड़कों पर थिरके

ग्वालियर शहर में मंगलवार से 19वें उद्धव इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल का आगाज हो गया। आज मांढरे की माता स्थित मेडिकल ऑडिटोरियम से जीवाजी क्लब तक कार्निवाल निकाला गया। देश – विदेश के लोग अपनी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए सड़क पर थिरके।

चार दिन तक चलने वाले इस इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल में नीदरलैंड, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, आर्मेनिया, श्रीलंका और भारत की 50 से ज्यादा टीम शामिल हुई हैं। इन टीमों में एक हजार से ज्यादा कलाकार हैं। जीवाजी क्लब में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बुल्गारिया के राजदूत यानकोव निकोलाय की मौजूदगी में हुआ। पूरी खबर

#वदश #कलकर #न #नहर #गवलयरचबल #क #ससकत #नदरलड #बलगरय #क #महल #कलकर #न #लगवई #महद #नगम #परषद #म #समझ #भरतय #रजनत #Gwalior #News
#वदश #कलकर #न #नहर #गवलयरचबल #क #ससकत #नदरलड #बलगरय #क #महल #कलकर #न #लगवई #महद #नगम #परषद #म #समझ #भरतय #रजनत #Gwalior #News

Source link