0

विद्यार्थियों का साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम: अशोकनगर के कई इलाकों में निकाली रैली, नुक्कड़ नाटक भी किया – Ashoknagar News

स्कूली विद्यार्थियों ने साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम किया।

अशोकनगर के गांधी पार्क में मंगलवार को साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम राव माधव हायर सेकेंडरी स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने आयोजित किया। इन स्वयंसेवकों ने साइबर अपराध के खिलाफ नुक्कड न

.

पुलिस महानिदेशक के दिए निर्देशों के तहत साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

नुक्कड़ नाटक से स्वयंसेवकों ने कई साइबर अपराधों की जानकारी दी इस दौरान स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक कर डिजिटल अरेस्ट, गलती से पैसे भेजने का स्कैम, लकी ड्रा स्कैम, कैश ऑन डिलीवरी स्कैम, लोन व कार्ड स्कैम, जॉव स्कैम, पार्सल स्कैम जैसे कई साइबर अपराधों की जानकारी दी। वहीं स्कैम होने पर इनसे निपटने के लिए समाधान भी बताए।

साइबर अपराध होने के कारण और समाधान बताएं कार्यक्रम के दौरान अशोकनगर थाने के एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया की साइबर फ्रॉड लालच और डर के कारण होते है। वर्तमान में साइबर अपराधी लगातार कई तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे है। साइबर अपराधी लोगों को निजी जानकारी, पैसे और बिजनेस के नाम पर फंसाते हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि लोगों को https से शुरू होने वाली वेबसाइट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, साइबर अपराध होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जानकारी देनी चाहिए।

#वदयरथय #क #सइबर #अपरध #क #खलफ #जगरकत #करयकरम #अशकनगर #क #कई #इलक #म #नकल #रल #नककड #नटक #भ #कय #Ashoknagar #News
#वदयरथय #क #सइबर #अपरध #क #खलफ #जगरकत #करयकरम #अशकनगर #क #कई #इलक #म #नकल #रल #नककड #नटक #भ #कय #Ashoknagar #News

Source link