0

विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली – shajapur (MP) News


मोहन बड़ोदिया | शासकीय महाविद्यालय मोहन बड़ोदिया की रासेयो इकाई के तत्वावधान में मंगलवार दोपहर गोद ग्राम डंगीचा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कॉलेज परिसर से डंगीचा तक विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने पैदल मतदाता जागरूकता रैली निकाली। ग्राम, आंगनवाड़ी और विद्यालय के बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। आंगनवाड़ी परिसर में प्राचार्य डॉ एसके तिवारी, आईक्यूएसी प्रभारी सौम्या सिंह तोमर, एनएसएस प्रभारी डॉ राजकुमार सूत्रकार, डॉ केशव शर्मा, डॉ अंजनी कुमार तिवारी, गोपाल सिंह वर्मा, अभय कुमार भोंसले, मोहन एवं विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Fstudents-took-out-voter-awareness-rally-134185512.html
#वदयरथय #न #मतदत #जगरकत #रल #नकल #shajapur #News