31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2007 में आई थी और तब से ही इसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। इस फिल्म में विद्या बालन और अक्षय कुमार ने काम किया था।
जब भूषण कुमार ने ‘भूल भुलैया 2’ बनाने का सोचा, तो उन्होंने विद्या बालन को रोल ऑफर किया, लेकिन विद्या ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि वो पहली फिल्म जैसी सफलता दोहरा नहीं पाएंगी।
एक इवेंट के दौरान प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बताया, ‘मैंने विद्या जी को ‘भूल भुलैया 2′ के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर ट्रेलर लॉन्च के वक्त रिक्वेस्ट की कि कम से कम ट्रेलर का हिस्सा बन जाएं। उन्होंने ट्रेलर पोस्ट किया, फिल्म को पसंद किया और वादा किया कि वो तीसरी फिल्म का हिस्सा बनेंगी।’
इस बारे में विद्या ने कहा, ‘मुझे बहुत डर था क्योंकि भूल भुलैया 1 ने मुझे बहुत कुछ दिया है… मैंने कहा, ‘मैंने गड़बड़ कर दी तो सब पानी फिर जाएगा।’
अब ‘भूल भुलैया 3’ में विद्या फिर शामिल हो रही हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं भूल भुलैया 2 में काम करना चाहती थी, लेकिन डर था। मैंने अनीस भाई से कह दिया कि ये रिस्क नहीं ले सकती। लेकिन जब तीसरे पार्ट का ऑफर आया, स्क्रिप्ट पसंद आई और चीजें बेहतर होती गईं।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘इसमें कार्तिक भी थे, मुझे भूल भुलैया 2 भी पसंद आई थी। और माधुरी दीक्षित भी थीं। मैंने हिम्मत जुटा ली और मजा आया। अनीस भाई एंटरटेनमेंट के बादशाह हैं, उनके साथ काम करना जादुई था।’
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होगी।
Source link
#वदय #बलन #न #ठकरई #थ #भल #भलय #बल #पहल #फलम #क #छव #क #बरबद #नह #कर #सकत #थ #रसक #नह #लय
2024-10-27 02:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvidya-balan-had-rejected-bhool-bhulaiyaa-2-133867200.html