0

विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने शनि परिक्रमा मार्ग का भूमिपूजन किया: बोले- धार्मिक स्थलों का विस्तार, मुरैना की पहचान – Morena News

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शनि देव का यह स्थान लाखों श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र है।

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को मुरैना के शनि मंदिर परिसर में बनने वाले 4.5 किलोमीटर लंबे शनि परिक्रमा मार्ग का भूमि पूजन किया। इस परियोजना की लागत 4 करोड़ 32 लाख 84 हजार रुपए है।

.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह मार्ग मुरैना की धार्मिक और ऐतिहासिक पहचान को बढ़ाएगा। इस परिक्रमा मार्ग का निर्माण प्रदेश सरकार और केंद्र के सहयोग से किया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग में 60 फुट ऊंची शंकर प्रतिमा, सप्तर्षि मंडल, 60 फुट ऊंची रामजी की प्रतिमा और विस्तारित शनि सरोवर जैसे विशेष आकर्षण बनाए जाएंगे। शनि देव का यह स्थान पहले से ही लाखों श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र है और यह परियोजना इस धार्मिक स्थल को विश्वभर में विख्यात बनाएगी।

धार्मिक स्थलों का विस्तार, मुरैना की पहचान विधानसभा अध्यक्ष ने ऐंती ग्राम पंचायत के तहत 12 विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया। इनमें सीसी रोड, सुलभ शौचालय, सामुदायिक भवन, महिला स्नान गृह, प्रशासनिक भवन और अन्य मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। कुल निर्माण कार्यों पर लगभग 4.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

नरेंद्र तोमर ने कहा, मुरैना में चौसठ योगिनी मंदिर, मितावली, पड़ावली, करह आश्रम, ककनमठ मंदिर जैसे अनगिनत धार्मिक स्थल हैं। शनि परिक्रमा मार्ग इन धार्मिक स्थलों की कड़ी को और मजबूत करेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं और नागरिकों से इस परियोजना को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।

सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ने कहा कि शनिदेव मंदिर का विकास महाकाल और काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, महापौर शारदा सोलंकी और कलेक्टर अंकित अस्थाना सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmorena%2Fnews%2Fmorenas-shani-parikrama-will-become-a-spiritual-heritage-134237176.html
#वधनसभ #अधयकष #तमर #न #शन #परकरम #मरग #क #भमपजन #कय #बल #धरमक #सथल #क #वसतर #मरन #क #पहचन #Morena #News