विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर पुस्तक मेला का शुभारंभ करते हुए।
ग्वालियर में शनिवार शाम को पुस्तक मेला का शुभारंभ हो गया है। पुस्तक मेला का शुभारंभ मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया है। स्कूली बच्चों को उचित दाम पर किताब, स्कूल ड्रेस (यूनिफॉर्म) और स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिए मेला ग्राउंड के
.
व्यापारियों ने जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक मेला लगाने के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि पुस्तक मेले से विद्यार्थियों व अभिभावकों को सभी तरह के डिस्काउंट के अलावा पुस्तकों की खरीदी पर 5 प्रतिशत, स्टेशनरी पर 10 प्रतिशत तथा यूनिफॉर्म व अन्य सामग्री की खरीदी पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इस पुस्तक मेले में आज बड़ी तादाद में अभिभावक पहुंच रहे हैं।
पुस्तक मेला में दुकानों पर खरीदारों की भीड़
पुस्तक मेले का शुभारंभ अच्छा नवाचार शनिवार की शाम मेला ग्राउंड में पुस्तक मेला का शुभारंभ किया गया है। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर पुस्तक मेले का उद्घाटन करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि रविवार को ग्वालियर में पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ है, इसलिए मैं समझता हूं बहुत अच्छा नवाचार है। इससे गरीब या मध्यम वर्ग के जो बच्चे हैं, उनको उचित दामों पर किताबें कॉपियां मिल सकेंगी। साथ ही अन्य सामग्री मिल सकेगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभिभावक किसी प्रकार की कोई भ्रांति न पाले। पुस्तक मेला में कोई किसी को अधिक दामों पर पुस्तक बेचने का प्रयास न करें। इस दृष्टि से इसलिए मैं समझता हूं जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग दोनों ने मिलकर यह नवाचार किया है, यह बहुत ही प्रशंसनीय है।
पुस्तक मेला में खिले अभिभावकों के चेहरे अपने बच्चों के लिए सामग्री खरीदने आई महिला मुद्रिका शिंदे ने कहा कि ये मेला से उनको सभी सामग्री एक ही जगह और उचित दाम पर मिल रही है। इससे लोगों बहुत राहत मिलेगी। यह जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की अच्छी पहल है। इससे शिक्षा सामग्री को मनचाही कीमत पर विक्रय होने की व्यवस्था से निजात मिलेगी।

पुस्तक मेला में शहर के सभी बड़े बुक स्टॉल
एक ही स्पॉट पर मिल रही पूरी स्कूल सामग्री पुस्तक मिला में खरीदारी करने आई महिला खरीदार दीपिका ने बताया कि यह पुस्तक मेला लगने से उन्हें इधर-उधर नहीं भागना पड़ रहा है। इस मेला में सभी स्कूलों से जुड़ी स्कूली सामग्री मिल रही है। खास बात यह है कि यह महंगे दाम पर नहीं बल्कि यहां दुकान लगाने वाले दुकानदार डिस्काउंट दे रहे हैं।
22 से 29 मार्च तक चलेगा पुस्तक मेला ग्वालियर में जिला प्रशासन की पहल पर पुस्तक मेला लगाया है। यह पुस्तक मेला 22 मार्च से 29 मार्च तक लगाया गया है। इसमें 20 से ज्यादा पुस्तक विक्रेता व दुकानदारों ने भाग लिया है। यहां बता दें कि लोगों की डिमांड है कि पुस्तक मेला 29 मार्च की जगह अप्रैल के पहले सप्ताह तक संचालित किया जाना चाहिए।
#वधनसभ #अधयकष #बलसकल #समन #खरदन #क #बहतर #वकलप #कतब #पर #और #सटशनर #पर #क #वशष #छट #Gwalior #News
#वधनसभ #अधयकष #बलसकल #समन #खरदन #क #बहतर #वकलप #कतब #पर #और #सटशनर #पर #क #वशष #छट #Gwalior #News
Source link