0

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: खाद संकट, परमार दंपती सुसाइड केस पर सरकार को फिर घेरेगा विपक्ष – Bhopal News

मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी विपक्ष सरकार को एमपी में खाद संकट, आष्टा के परमार दंपती सुसाइड केस, बेरोजगारी, गेहूं-धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने, कर्ज, क्राइम जैसे मुद्दों पर घेरेगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अलावा कांग्रेस

.

आज आ सकता है सप्लीमेंट्री बजट

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जा सकता है। 15 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट आज विधानसभा के पटल पर रखा जा सकता है।

पहले दिन प्रश्नकाल में केवल दो प्रश्न ही हो पाए। इसके बाद कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन की 5 खास बातें

  • प्रश्नकाल में केवल दो प्रश्न ही हो पाए। विधायक सुरेश राज्य और विधायक जयवर्धन सिंह ने अपने क्षेत्र में हुए कार्यों को लेकर सवाल किए। इसके बाद प्रश्नकाल खत्म हो गया।
  • नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शून्यकाल में खाद संकट पर बात करना चाहते थे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश का मुद्दा उठा दिया, जिस पर कांग्रेस ने कहा- सरकार खाद संकट पर चर्चा ही नहीं करना चाहती। इसके बाद कांग्रेस ने हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया।
  • पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के माल्थोन के एक स्कूल में बच्चे के यौन शौषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं कई स्कूलों में हो रही हैं। अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर व्यापार चल रहा है।
  • पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री से कहा, जो जवाब सदन में दिया जाए उसे चेक कर क्लियर कर लिया करें। ये नहीं कि अफसरों ने जो लिखकर दे दिया मंत्रीजी ने उसे मान लिया। मैं भी विधायक हूं।
  • विधानसभा से बाहर निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, भाजपा सरकार के संरक्षण में पूरे प्रदेश में कई लोग नकली खाद बेच रहे हैं। सरकार इसे रोके।

ये खबर भी पढ़ें…

विधानसभा सत्र का पहला दिन: खाद की बोरियां लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

मध्यप्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन रहा। प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस ने हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया।

विधानसभा से बाहर निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, भाजपा सरकार के संरक्षण में पूरे प्रदेश में कई लोग नकली खाद बेच रहे हैं। उस नकली खाद को बाजार में आने से सरकार रोके, इसके कारण किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fsecond-day-of-winter-session-of-vidhan-sabha-mp-vidhan-sabha-session-december-bhopal-mp-134135166.html
#वधनसभ #क #शतकलन #सतर #क #दसर #दन #खद #सकट #परमर #दपत #ससइड #कस #पर #सरकर #क #फर #घरग #वपकष #Bhopal #News