प्रेसवार्ता में जानकारी देते भिंड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह।
भिंड में विकास कार्यों की गति तेज हो गई है। शहर को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जल्द ही बदले हुए भिंड का स्वरूप जनता के सामने होगा। यह बात शुक्रवार को शहर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कही
.
उन्होंने कहा कि भिंड में मेडिकल कॉलेज बन रहा है, जिससे युवाओं को बेहतर चिकित्सा शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही फूड पार्क जोन की शुरुआत कर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाए जा रहे हैं। पांडरी क्षेत्र में गौ अभ्यारण के लिए भूमि चिह्नित की गई है।
विधायक ने कहा, मेरी राजनीति सेवा का माध्यम है। क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने और किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इन विकास कार्यों से भिंड के नागरिकों को स्थायी लाभ मिलेगा और क्षेत्र विकास और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा।
#वधयक #कशवह #बल #मडकल #कलज #क #नरमण #चल #रह #नगर #नगम #बनन #क #परकरय #तज #जलद #बदल #हआ #भड #जनत #क #समन #हग #Bhind #News
#वधयक #कशवह #बल #मडकल #कलज #क #नरमण #चल #रह #नगर #नगम #बनन #क #परकरय #तज #जलद #बदल #हआ #भड #जनत #क #समन #हग #Bhind #News
Source link